CSJMU और रंगशिला प्रोडक्शन हाउस के बीच हुआ एमओयू, फिल्म मेकिंग का नया पाठ्यक्रम जुलाई से शुरू
कानपुर, 21 अप्रैल 2025।छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU), कानपुर में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में आज एक ऐतिहासिक पहल के तहत मुंबई स्थित रंगशिला प्रोडक्शन हाउस के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और रंगशिला प्रोडक्शन के बीच हुआ है, जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय में फिल्म मेकिंग का एक नया पाठ्यक्रम जुलाई 2025 से शुरू किया जाएगा। इस समझौते का उद्देश्य छात्रों को थिएटर, निर्देशन, कैमरा, अभिनय और फिल्म निर्माण की व्यावसायिक एवं अकादमिक ट्रेनिंग उपलब्ध कराना है। कुलपति प्रो. विनय पाठक ने कहा कि यह साझेदारी छात्रों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी, जिससे वे क्रिएटिव क्षेत्रों में व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह सहयोग केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि छात्रों को थिएटर और परफॉर्मिंग आर्ट्स में प्रयोग और प्रस्तुतिकरण का भी अवसर मिलेगा। रंगशिला प्रोडक्शन के संस्थापक और प्रसिद्ध