कानपुर – CSJMU News
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व और प्रेरणा से हाल ही में तीन प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया, जिनमें खेल प्रतियोगिता, करियर ओरिएंटेड सेमिनार और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस शामिल हैं।
खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन: खो-खो में गोल्ड मेडल
शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित नॉर्थ ज़ोन अंतर विश्वविद्यालय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता 2024-25 का समापन विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में हुआ। इस प्रतियोगिता में देशभर के 42 विश्वविद्यालयों से 623 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में सीएसजेएमयू की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
समापन समारोह में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, छात्र अधिष्ठाता प्रो. नीरज कुमार सिंह और विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार यादव ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए। कुलपति ने खिलाड़ियों की हौसलाफ़ज़ाई करते हुए प्राइस मनी देने की घोषणा भी की।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना पर सेमिनार
इसी क्रम में विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) पर एक प्रेरणादायक सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे प्रिंस सिंह, असिस्टेंट रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स। उन्होंने छात्रों को योजना की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि यह योजना उन्हें इंडस्ट्री से जोड़ने और व्यावसायिक अनुभव प्रदान करने में अहम भूमिका निभाती है।
कुलपति प्रो. पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि यह योजना छात्रों को सिर्फ नौकरी के लिए नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और कुशल प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करती है। डीन एकेडमिक्स प्रो. दृष्टि मित्रा और प्लेसमेंट सेल के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. प्रशांत त्रिवेदी ने भी अपने विचार साझा किए।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 का आयोजन
स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 का आयोजन किया गया। इस वर्ष का विषय था – “विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवा को सशक्त बनाना”। कार्यक्रम का उद्घाटन भौतिकी विभाग द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. रोहित मेघवाल (आईआईटी कानपुर) ने “इलेक्ट्रॉन स्पिन – ए न्यू वे टू डेवलप एफिशिएंट डिवाइसेज़” विषय पर व्याख्यान दिया।
कुलपति प्रो. पाठक ने छात्रों को विज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मॉडल मेकिंग, वर्चुअल लैब्स, साइंस फॉर वेल बीइंग, साइंस स्टोरी टेलिंग जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के निदेशक प्रो. आर. के. द्विवेदी ने “जय विज्ञान” का नारा देते हुए नवाचार की भावना को बल दिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजू दीक्षित और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अविनेश बाजपेई ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, शोधार्थी और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।