CSJMU, News

सीएसजेएमयू में ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025’ का आयोजन, युवाओं ने रखे एक राष्ट्र एक चुनाव पर अपने विचार

शेयर करें

कानपुर- CSJMU News

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की प्रेरणा और मार्गदर्शन में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) विभाग द्वारा ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य विषय “एक राष्ट्र, एक चुनाव” रहा, जिस पर छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस प्रतियोगिता में कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद और उन्नाव के विभिन्न संस्थानों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि और सभापति के रूप में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य अरुण पाठक उपस्थित रहे। उनके साथ मंच पर महाविद्यालय विकास परिषद के निदेशक प्रो. राजेश कुमार द्विवेदी, वाणिज्य संकाय के अधिष्ठाता प्रो. के. एन. मिश्रा, उच्च शिक्षा अधिकारी मुरलीधर राम गुप्ता और कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव भी उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 130 विद्यार्थियों का चयन ऑनलाइन स्क्रीनिंग के माध्यम से किया गया था। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. श्याम मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय नोडल सेंटर के रूप में चयनित रहा और कुल 77 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। इनमें से तीसरे चरण के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया गया:

नीरू भदौरिया, सुदीप कृष्णा, रूपक श्रीवास्तव, खिजरा खान, वैष्णवी गुप्ता, हिया मिश्रा, सदरा हरीम, कार्तिक रावत, अदीबा सिद्दीकी और अनुष्का शुक्ला।

मुख्य अतिथि अरुण पाठक ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव” जैसे विषय पर युवाओं को स्वतंत्र और मौलिक सोच के साथ विचार प्रस्तुत करने चाहिए। उन्होंने युवाओं से समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को गंभीरता से समझने का आग्रह किया।

कार्यक्रम का संयोजन डॉ. प्रवीण कटियार द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनिल कुमार यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *