CSJMU, News

सीएसजेएमयू और कजाकिस्तान विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन, उद्यमिता और नवाचार पर हुआ मंथन

शेयर करें

कानपुर – CSJMU News

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट और स्थान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, कजाकिस्तान के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस “एंटरप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन: नेविगेटिंग ग्लोबल चैलेंजेस” का आयोजन किया गया।

कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी, मुख्य अतिथि प्रोफेसर एस. के. पांडे (आईआईएम, रोहतक), निदेशक प्रोफेसर सुधांशु पांड्या, स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के प्रोफेसर अंशु यादव, छात्र अधिष्ठाता प्रो. नीरज कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव और आयोजन सचिव डॉ. विवेक सिंह सचान ने संयुक्त रूप से किया।

अतिथियों का स्वागत प्रोफेसर अंशु यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. सुधांशु पांड्या ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में अमेरिका, स्पेन, श्रीलंका, मलेशिया, क्रोएशिया और भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 140 से अधिक रिसर्च पेपर प्राप्त हुए हैं, जो इस आयोजन की वैश्विक महत्ता को दर्शाते हैं।

विशेष ऑनलाइन वक्तव्य में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, रिवरसाइड से प्रोफेसर राज सिंह ने कहा कि आज की वैश्विक दुनिया में उद्यमिता एक महत्वपूर्ण अवसर बन चुकी है। उन्होंने नवाचार को आर्थिक विकास का मूल आधार बताया।

मुख्य अतिथि प्रो. एस. के. पांडे (आईआईएम रोहतक) ने उद्यमिता और नवाचार को आज के समय की सबसे अहम ज़रूरत बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि एंटरप्रेन्योरशिप केवल एक व्यवसाय नहीं, बल्कि समाजिक बदलाव की दिशा है।

कार्यक्रम के समापन पर कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने सभी वक्ताओं, आयोजकों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

दो दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न तकनीकी सत्रों का भी आयोजन किया गया, जिनमें रिसर्च स्कॉलर्स, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर आयोजन सचिव डॉ. विवेक सिंह सचान, विभाग के सभी शिक्षक, बड़ी संख्या में शोधार्थी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *