मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत शुरू हुई पहल
कानपुर, 7 अप्रैल 2025 — छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू), कानपुर में आज से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत निशुल्क NET/JRF कोचिंग कक्षाओं का शुभारंभ किया गया। यह विशेष पहल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य छात्रों को यूजीसी-नेट (UGC-NET) और जेआरएफ (JRF) जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सशक्त शैक्षणिक सहयोग प्रदान करना है।
उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. अंकित त्रिवेदी और प्रोफेसर अंशु यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को इस सुनहरे अवसर का पूरा लाभ उठाने की प्रेरणा दी और कहा कि, “यह योजना छात्रों को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार और विश्वविद्यालय का एक दूरदर्शी कदम है।”
इस कोचिंग कार्यक्रम का संचालन डॉ. रश्मि गोरे, डॉ. विमल सिंह, और डॉ. बद्रीनारायण मिश्रा के नेतृत्व में किया जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को पाठ्यक्रम की तैयारी, परीक्षा रणनीति, और समसामयिक विषयों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। छात्रों को नियमित अभ्यास, मॉक टेस्ट, स्टडी मैटेरियल और इंटरेक्टिव सेशन्स के माध्यम से तैयार किया जाएगा।
डॉ. रश्मि गोरे ने बताया कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य अधिक से अधिक छात्रों को NET/JRF जैसी परीक्षाओं में सफल बनाकर शिक्षा, शोध और अकादमिक क्षेत्र में उनके भविष्य को उज्जवल बनाना है।
इस योजना से न सिर्फ छात्रों को आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि उन्हें मार्गदर्शन और प्रेरणा का एक मजबूत आधार भी प्राप्त होगा।
- CSJMU में प्राकृत भाषा के पुनर्जीवन एवं संवर्धन पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
- CSJMU में पक्षियों के लिए जल एवं अन्न की व्यवस्था, NSS पंचम इकाई ने निभाई जिम्मेदारी
- देश के फाइव-स्टार होटलों में CSJMU के हॉस्पिटैलिटी विभाग के छात्रों का चयन
- CSJMU में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ, कुलपति ने छात्रों को पढ़ने की दी प्रेरणा
- CSJMU के बिजनेस मैनेजमेंट छात्रों के लिए ग्रिडिट वेंचर्स द्वारा इंटर्नशिप ड्राइव आयोजित