IIT कानपुर के सहयोग से हो रहे व्यावहारिक सत्र, 110 छात्र ले रहे भाग
कानपुर, 7 अप्रैल 2025: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU), कानपुर के स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज़ के भौतिकी विभाग द्वारा MATLAB प्रोग्रामिंग पर केंद्रित पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। यह कार्यशाला विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की देखरेख में आयोजित की जा रही है।
इस कार्यशाला का आयोजन IIT कानपुर के भौतिकी विभाग के तकनीकी सहयोग से किया गया है। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में IIT कानपुर के भौतिकी विभाग के प्रख्यात प्रोफेसर और MATLAB विशेषज्ञ डॉ. मानस खान उपस्थित रहे। उन्होंने “शोधकर्ताओं और इंजीनियरों को MATLAB के माध्यम से कैसे सशक्त किया जा सकता है” विषय पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया।
उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन अनुसंधान एवं विकास डॉ. नमिता तिवारी ने की। इस अवसर पर प्रो. मानस खान ने विज्ञान, इंजीनियरिंग और अनुसंधान जैसे विभिन्न क्षेत्रों में MATLAB के अनुप्रयोगों पर विस्तार से चर्चा की।
इस राष्ट्रीय कार्यशाला में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य और 110 छात्र सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। कार्यशाला के व्यावहारिक सत्रों का संचालन IIT कानपुर के भौतिकी विभाग के PMRF छात्रों द्वारा किया जाएगा, जिससे प्रतिभागियों को वास्तविक प्रयोगात्मक अनुभव प्राप्त होगा।
कार्यशाला का संचालन डॉ. अंजू दीक्षित और डॉ. शिखा शुक्ला द्वारा, स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के निदेशक प्रोफेसर आर.के. द्विवेदी के निर्देशन में किया जा रहा है।
इस आयोजन में डॉ. अवनीश बाजपेई, डॉ. प्रबल प्रताप सिंह, और डॉ. राम जन्म का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट सीएसजेएमयू न्यूज़
- CSJMU में प्राकृत भाषा के पुनर्जीवन एवं संवर्धन पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
- CSJMU में पक्षियों के लिए जल एवं अन्न की व्यवस्था, NSS पंचम इकाई ने निभाई जिम्मेदारी
- देश के फाइव-स्टार होटलों में CSJMU के हॉस्पिटैलिटी विभाग के छात्रों का चयन
- CSJMU में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ, कुलपति ने छात्रों को पढ़ने की दी प्रेरणा
- CSJMU के बिजनेस मैनेजमेंट छात्रों के लिए ग्रिडिट वेंचर्स द्वारा इंटर्नशिप ड्राइव आयोजित