कानपुर, 9 अप्रैल 2025।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के परीक्षा विभाग द्वारा सत्र 2024–2025 में आयोजित अखिल भारतीय अन्तरविश्वविद्यालयीय एवं अन्य राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विशेष पूरक परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। यह परीक्षाएं 15 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होंगी।
परीक्षा विभाग के अनुसार, यह निर्णय विश्वविद्यालय के खेल नीति के अंतर्गत लिया गया है, जिसके तहत वे छात्र-छात्राएं जो खेलों या अन्य पाठ्येत्तर गतिविधियों जैसे NCC (RDC) परेड में शामिल होने के कारण नियमित परीक्षाएं (लिखित, मौखिक अथवा प्रायोगिक) नहीं दे सके थे, उनके लिए विशेष पूरक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।
विशेष पूरक परीक्षा में कुल 144 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे, जिनमें से अधिकतर विभिन्न अन्तरविश्वविद्यालयीय खेल प्रतियोगिताओं तथा राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त RDC परेड जैसे कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी इस योजना का लाभ दिया गया है।
परीक्षा विभाग ने बताया कि सत्र 2024–25 में खेल कोटा के अंतर्गत 81 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया, जबकि कुछ अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी नीति के तहत शामिल किया गया है। विश्वविद्यालय की यह पहल न केवल खेलों में भागीदारी को प्रोत्साहन देती है, बल्कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल में कैरियर बनाने का भी अवसर प्रदान करती है।
कुलपति महोदय के निर्देशन में जारी इस विशेष सुविधा का उद्देश्य है कि विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट खिलाड़ी अकादमिक क्षति से वंचित न रह जाएं और उन्हें उनकी मेहनत का पूर्ण लाभ प्राप्त हो। इस खेल नीति के चलते CSJMU के छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है।
छात्र-छात्राओं की सुविधा हेतु छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया विशेष पूरक परीक्षा कार्यक्रम इस समाचार के साथ संलग्न किया गया है। यह कार्यक्रम उन सभी विद्यार्थियों के लिए है जिन्होंने सत्र 2024–25 के दौरान अन्तरविश्वविद्यालयीय खेल प्रतियोगिताओं, राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं अथवा NCC (RDC) परेड में भाग लेने के कारण अपनी नियमित परीक्षाएं नहीं दे पाई थीं।
विद्यार्थी इस परीक्षा कार्यक्रम के माध्यम से अपने विषयवार परीक्षा तिथि, समय और केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी विशेष पूरक परीक्षाएं निर्धारित शैक्षणिक और प्रशासनिक मानकों के अनुसार संपन्न होंगी।
🏅 CSJMU खिलाड़ियों की प्रमुख उपलब्धियाँ – सत्र 2024-25
- Boxing: AIU Boxing Women – 1 महिला, 1 पुरुष
- Wrestling: AIU Championship – 2 पुरुष
- Weightlifting: AIU – 2 महिला
- Shooting: Flighter Shooter – 3 महिला
- Cricket: BCCI Trophy – 1 पुरुष
- Yoga, Kho-Kho, Taekwondo, Football: 50+ खिलाड़ियों की भागीदारी
- Premier Leagues: Kanpur & Football – कुल 26 खिलाड़ी
विश्वविद्यालय की यह अनूठी खेल नीति छात्रों को संतुलित रूप से शिक्षा और खेल दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर देती है।
- CSJMU में प्राकृत भाषा के पुनर्जीवन एवं संवर्धन पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
- CSJMU में पक्षियों के लिए जल एवं अन्न की व्यवस्था, NSS पंचम इकाई ने निभाई जिम्मेदारी
- देश के फाइव-स्टार होटलों में CSJMU के हॉस्पिटैलिटी विभाग के छात्रों का चयन
- CSJMU में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ, कुलपति ने छात्रों को पढ़ने की दी प्रेरणा
- CSJMU के बिजनेस मैनेजमेंट छात्रों के लिए ग्रिडिट वेंचर्स द्वारा इंटर्नशिप ड्राइव आयोजित
- CSJMU में विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरणीय चेतना का संदेश