CSJMU में पहली बार होगी 3 दिवसीय फिल्ममेकिंग वर्कशॉप — 24 घंटे में फिल्म बनाने का रोमांचक चैलेंज
शेयर करें
कानपुर, 12 अप्रैल 2025। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU), कानपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के तत्वावधान में रंगशिला प्रोडक्शंस, मुंबई और जागरन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन (JIMMC) के सहयोग से तीन दिवसीय फिल्ममेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। यह वर्कशॉप 15 से 17 अप्रैल 2025 तक विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी।
इस अनूठी कार्यशाला का सबसे खास आकर्षण होगा “24 घंटे में एक फिल्म बनाने का चैलेंज” — जो पहली बार उत्तर प्रदेश में किसी शैक्षणिक संस्थान के माध्यम से छात्रों को प्रदान किया जा रहा है। यह आयोजन Take 1! शीर्षक के साथ विद्यार्थियों को फिल्म निर्माण के हर पहलू को न केवल समझने, बल्कि व्यावहारिक रूप से अनुभव करने का अवसर देगा।
सेलेब्रिटी स्पीकर्स और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मार्गदर्शन
इस कार्यक्रम में फिल्म, टेलीविज़न और डिजिटल मीडिया के अनुभवी पेशेवर छात्रों को फिल्म की विभिन्न विधाओं जैसे स्क्रिप्ट राइटिंग, सिनेमेटोग्राफी, एडिटिंग, डायरेक्शन और साउंड पर प्रशिक्षण देंगे। रंगशिला प्रोडक्शंस के प्रतिनिधि कोमल मिश्रा, सत्यजीत, और अन्य स्पीकर्स ने कहा कि यह अनुभव छात्रों के लिए बेहद उत्पादक और प्रेरणादायक होगा।
“यह वर्कशॉप केवल तकनीकी ज्ञान देने का माध्यम नहीं है, बल्कि रचनात्मकता, टीमवर्क और व्यावसायिक सोच को विकसित करने का मंच है,” – आयोजकों का कहना।
बेस्ट फिल्म को मिलेगा स्पेशल अवॉर्ड, मिलेगा सर्टिफिकेट कोर्स
कार्यशाला के अंत में बनाई गई फिल्मों को आंतरिक जूरी द्वारा आंका जाएगा और सर्वश्रेष्ठ फिल्म को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र (Certificate) भी प्रदान किया जाएगा।
पंजीकरण की अंतिम तिथि – 14 अप्रैल 2025
कार्यशाला के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है, जिसमें भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों को 14 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करना होगा। सीटें सीमित हैं, अतः इच्छुक छात्रों को शीघ्र पंजीकरण करने की सलाह दी गई है।
📅 कार्यशाला तिथियाँ: 15 – 17 अप्रैल 2025 🕙 समय: प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 📍 स्थान: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर 📱 रजिस्ट्रेशन संपर्क: +91 89209 39052