कानपुर, 21 अप्रैल 2025।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में आज “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर एक विशेष विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुआ। गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, तथा एमएलसी अरुण पाठक उपस्थित रहे।
बार-बार चुनाव विकास के स्पीड ब्रेकर
मुख्य अतिथि श्री सुनील बंसल, राष्ट्रीय महामंत्री, भाजपा, ने विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 30 वर्षों में शायद ही कोई वर्ष ऐसा रहा है जब भारत में कोई चुनाव न हुआ हो। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होना देश के विकास कार्यों में स्पीड ब्रेकर का काम करता है, क्योंकि आचार संहिता के कारण सरकार की योजनाएं लगभग 1 वर्ष तक प्रभावित होती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हर 5 वर्षों में भारत में होने वाले चुनावों पर लगभग 5 से 7 लाख करोड़ रुपये खर्च होते हैं। यदि “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की व्यवस्था लागू की जाए तो यह धनराशि देश के शिक्षा, स्वास्थ्य और तकनीकी क्षेत्र में निवेश की जा सकती है। बंसल ने कहा कि यह कोई नई व्यवस्था नहीं, बल्कि पहले भी देश में ऐसा होता रहा है, जिसे समय से पूर्व विधानसभाओं के विघटन ने बाधित किया।
प्रो. विनय पाठक ने युवाओं से की सोशल मीडिया पर सहभागिता की अपील
कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि “एक राष्ट्र एक चुनाव” की अवधारणा से वित्तीय बचत, शासन में निरंतरता, और युवा नेतृत्व को अवसर मिलेगा। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे इस विषय पर सोशल मीडिया और AI टूल्स के माध्यम से जनजागरण करें। उन्होंने कहा कि युवाओं की सहभागिता आज डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से बड़ी शक्ति बन चुकी है, और इस विषय को लेकर रचनात्मक विमर्श की आवश्यकता है।
अटल जी का AI अवतार बना आकर्षण का केंद्र
इस विचार गोष्ठी की विशेष प्रस्तुति में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का AI-जनित वीडियो दिखाया गया, जिसमें वे “एक राष्ट्र, एक चुनाव” पर अपनी बात रखते नजर आए। यह वीडियो IIT कानपुर के शोधकर्ता विनायक पाठक द्वारा तैयार किया गया, जो USA की Duke University से शिक्षित हैं और वर्तमान में AI पर शोध कर रहे हैं। अटल जी के डिजिटल अवतार ने जैसे ही मंच से संबोधित किया, पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। सुनील बंसल ने वीडियो की प्रशंसा करते हुए कहा कि “अटल जी की वाणी और प्रस्तुति इतनी सशक्त रही कि उसके बाद हमें कुछ कहने की आवश्यकता ही नहीं रही।”
उच्च शिक्षा मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के विचार
कार्यक्रम की सराहना करते हुए उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि “प्रो. विनय पाठक प्रदेश के सबसे सक्षम और दूरदर्शी कुलपतियों में से एक हैं। विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।”
वहीं प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि “भारत जैसे लोकतंत्र में बार-बार चुनाव होने से शासन, प्रशासन और जनप्रतिनिधि लगातार चुनावी व्यस्तता में रहते हैं। इससे देश की ऊर्जा, समय और संसाधन चुनावों में ही खर्च होते हैं। ऐसे में एक राष्ट्र एक चुनाव, समय की मांग है।”
कार्यक्रम में शहर के सभी विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधि, एवं विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल एक शैक्षणिक विमर्श का मंच था, बल्कि राष्ट्रीय चेतना और जनभागीदारी को प्रेरित करने वाला प्रयास भी साबित हुआ।
- CSJMU में प्राकृत भाषा के पुनर्जीवन एवं संवर्धन पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
- CSJMU में पक्षियों के लिए जल एवं अन्न की व्यवस्था, NSS पंचम इकाई ने निभाई जिम्मेदारी
- देश के फाइव-स्टार होटलों में CSJMU के हॉस्पिटैलिटी विभाग के छात्रों का चयन
- CSJMU में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ, कुलपति ने छात्रों को पढ़ने की दी प्रेरणा
- CSJMU के बिजनेस मैनेजमेंट छात्रों के लिए ग्रिडिट वेंचर्स द्वारा इंटर्नशिप ड्राइव आयोजित
- CSJMU में विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरणीय चेतना का संदेश