कानपुर, 21 अप्रैल 2025।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU), कानपुर में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में आज एक ऐतिहासिक पहल के तहत मुंबई स्थित रंगशिला प्रोडक्शन हाउस के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और रंगशिला प्रोडक्शन के बीच हुआ है, जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय में फिल्म मेकिंग का एक नया पाठ्यक्रम जुलाई 2025 से शुरू किया जाएगा।
इस समझौते का उद्देश्य छात्रों को थिएटर, निर्देशन, कैमरा, अभिनय और फिल्म निर्माण की व्यावसायिक एवं अकादमिक ट्रेनिंग उपलब्ध कराना है। कुलपति प्रो. विनय पाठक ने कहा कि यह साझेदारी छात्रों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी, जिससे वे क्रिएटिव क्षेत्रों में व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह सहयोग केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि छात्रों को थिएटर और परफॉर्मिंग आर्ट्स में प्रयोग और प्रस्तुतिकरण का भी अवसर मिलेगा।
रंगशिला प्रोडक्शन के संस्थापक और प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अवनीश मिश्रा ने बताया कि इस एमओयू के तहत छात्रों को वर्कशॉप, शॉर्ट टर्म कोर्सेज, और फैकल्टी एक्सचेंज के ज़रिए फिल्म मेकिंग की समग्र ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि थिएटर को केवल एक मंच तक सीमित न रखा जाए, बल्कि इसे शिक्षा का अभिन्न हिस्सा बनाया जाए। इसी उद्देश्य से रंगशिला ने CSJMU के साथ यह रचनात्मक साझेदारी की है।
जाने-माने स्क्रिप्ट राइटर सचिन मालवीय ने इस अवसर पर कहा कि कला केवल मंच तक सीमित नहीं होती, बल्कि हर छात्र को जिम्मेदार नागरिक और संवेदनशील इंसान बनाने का माध्यम बनती है। उन्होंने कहा कि यह एमओयू छात्रों को केवल थ्योरी ही नहीं, बल्कि प्रैक्टिकल अनुभव, प्रयोग और नवाचार की पूरी प्रक्रिया से जोड़ने का अवसर देगा।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विशाल शर्मा ने इस समझौते को विभाग के लिए एक नया मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी न केवल छात्रों के करियर को एक नई दिशा देगी, बल्कि विभाग की शैक्षणिक गुणवत्ता और नवाचार क्षमता को भी सुदृढ़ करेगी।
कार्यक्रम के अवसर पर कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, डॉ. दिवाकर अवस्थी, डॉ. ओम शंकर गुप्ता, डॉ. जितेंद्र डबराल, डॉ. रश्मि गौतम, प्रेम किशोर शुक्ला, एवं सागर कनौजिया सहित अनेक शिक्षकगण और मीडिया छात्र उपस्थित रहे।
- CSJMU में प्राकृत भाषा के पुनर्जीवन एवं संवर्धन पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
- CSJMU में पक्षियों के लिए जल एवं अन्न की व्यवस्था, NSS पंचम इकाई ने निभाई जिम्मेदारी
- देश के फाइव-स्टार होटलों में CSJMU के हॉस्पिटैलिटी विभाग के छात्रों का चयन
- CSJMU में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ, कुलपति ने छात्रों को पढ़ने की दी प्रेरणा
- CSJMU के बिजनेस मैनेजमेंट छात्रों के लिए ग्रिडिट वेंचर्स द्वारा इंटर्नशिप ड्राइव आयोजित
- CSJMU में विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरणीय चेतना का संदेश