CSJMU, News

CSJMU में विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरणीय चेतना का संदेश

शेयर करें

ग्रह की स्थिरता पर विशेषज्ञ वार्ता और इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण अभियान का आयोजन

कानपुर, 22 अप्रैल 2025।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में विश्व पृथ्वी दिवस 2025 के अवसर पर पर्यावरणीय स्थिरता और संरक्षण को केंद्र में रखकर दो प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। माननीय कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में आयोजित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं में पृथ्वी के प्रति जिम्मेदार और सक्रिय भूमिका को प्रेरित करना रहा।

Earth Day seminar and plantation drive at CSJMU Kanpur – April 202

स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज, पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित एक शैक्षणिक वार्ता में लखनऊ विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभागाध्यक्ष एवं हाइड्रोकार्बन ऊर्जा एवं भूसंसाधन संस्थान के निदेशक प्रो. ध्रुव सेन सिंह ने “ग्रह पृथ्वी और इसकी स्थिरता” विषय पर विस्तृत और वैज्ञानिक दृष्टिकोण साझा किया। उन्होंने पृथ्वी के तीनों प्रमुख घटकों — जलमंडल, स्थलमंडल और वायुमंडल — के संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए, गैर-नवीकरणीय ऊर्जा की खपत को कम करने और हरित जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया। यह वार्ता डॉ. द्रोपती यादव के संयोजन में, निदेशक प्रो. आर. के. द्विवेदी और उपनिदेशक डॉ. अंजू दीक्षित की देखरेख में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में संकाय सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Earth Day seminar and plantation drive at CSJMU Kanpur – April 202

इसी क्रम में, विश्वविद्यालय के सीएसजेएम इनोवेशन फाउंडेशन (CSJMIF) द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को लेकर छात्रों में स्थायी व्यवहार और जागरूकता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव एवं वित्त अधिकारी श्री अशोक कुमार त्रिपाठी ने किया। इस अभियान में इनक्यूबेशन मैनेजर श्री अनिल कुमार त्रिपाठी, इन्वेशन ऑफिसर श्री शैलेन्द्र यादव, श्री जसवंत यादव, स्टार्टअप प्रतिनिधि और छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। अतिथियों ने परिसर में पौधारोपण कर हरित वातावरण के निर्माण का संदेश दिया।

इन दोनों आयोजनों ने यह स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं, बल्कि पर्यावरणीय उत्तरदायित्व को भी गंभीरता से निभा रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय ने पृथ्वी की रक्षा के लिए अपने सतत प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए छात्रों और संकाय को प्रेरित किया कि वे “सोच से लेकर व्यवहार तक” पृथ्वी के प्रति संवेदनशील और जिम्मेदार बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *