CSJMU, News

CSJMU में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ, कुलपति ने छात्रों को पढ़ने की दी प्रेरणा

शेयर करें
CSJMU Library Book Fair inauguration by Prof. Vinay Pathak – April 2025

कानपुर, 21 अप्रैल 2025।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी केंद्रीय पुस्तकालय में आज तीन दिवसीय पुस्तक मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से 21 अप्रैल से 23 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। पुस्तक मेले का उद्देश्य छात्रों में पठन संस्कृति को बढ़ावा देना और उन्हें देश-विदेश के विविध ज्ञान स्रोतों से परिचित कराना है।

उद्घाटन अवसर पर कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि “किताबें हमारे सबसे अच्छे दोस्त होती हैं। वे न केवल हमें नया ज्ञान देती हैं, बल्कि हमारे सोचने के तरीके को भी परिवर्तित करती हैं। एक विद्यार्थी के जीवन में पुस्तकें वह शक्ति हैं जो उसे दिशा देती हैं और लक्ष्य तक पहुंचने की प्रेरणा देती हैं।” उन्होंने छात्रों को नवीन पुस्तकों को जानने, पढ़ने और समझने की आदत विकसित करने की सलाह दी।

डीन एकेडमिक्स प्रो. बृष्टि मित्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि “पुस्तकें केवल पाठ्यक्रम की सीमाओं तक नहीं होतीं, बल्कि वे हमारे विचारों को विस्तार देती हैं और रचनात्मकता एवं विश्लेषण क्षमता को विकसित करती हैं। एक अच्छा विद्यार्थी वही होता है जो क्लास के बाहर भी निरंतर सीखता है, और इसका सर्वोत्तम माध्यम है — पढ़ना।”

इस पुस्तक मेले में देश-विदेश के प्रमुख प्रकाशकों द्वारा लगभग दस हजार पुस्तकों का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिनमें साहित्य, विज्ञान, तकनीक, प्रबंधन, सामाजिक विज्ञान और प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी किताबें प्रमुख रूप से शामिल हैं। छात्रों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं के लिए यह मेला ज्ञान और साहित्यिक संवाद का एक समृद्ध मंच बनकर उभरा है।

मेले के उद्घाटन समारोह में पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, उपपुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. श्वेता पांडेय, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. रवि शुक्ला, और विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। पुस्तक मेले को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण वातावरण बना हुआ है, और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पुस्तकों का अवलोकन एवं क्रय कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *