कानपुर। CSJMU News
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर ने नववर्ष 2025 का स्वागत भक्ति और आध्यात्म के सुरों के साथ किया। विश्वविद्यालय के विश्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर में अलसुबह संगीतबद्ध सुंदरकांड पाठ और रामधुन की गूंज से माहौल भक्तिमय हो उठा। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धा और भक्ति की शक्ति ने हर बाधा को पीछे छोड़ दिया।
इस आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, शिक्षक, कर्मचारी, और उनके परिजन, सभी भक्ति के रस में सराबोर नजर आए। पाठ कर रहे विद्यार्थी पूरी एकाग्रता से जुटे थे और श्रोतागण मंत्रमुग्ध होकर इस आध्यात्मिक वातावरण का आनंद ले रहे थे।
कार्यक्रम में दीनदयाल शोध केंद्र के कर्मकांड एवं ज्योतिर्विज्ञान विभाग के आचार्य व छात्रों द्वारा हवन पूजन सम्पन्न कराया गया। आचार्य श्रवण कुमार द्विवेदी, आचार्य स्वयं प्रकाश अवस्थी, और आचार्य संगम वाजपेई के निर्देशन में वेदमंत्रों की गूंज ने पूरे परिसर को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
मुख्य यजमान की भूमिका में प्रति कुलपति एवं दीनदयाल शोध केंद्र के निदेशक प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी रहे, जबकि कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक व कुल प्रतिष्ठा डॉ. वंदना पाठक ने सपरिवार पूजन कर विश्वविद्यालय की सर्वांगीण प्रगति की कामना की।
इस अवसर पर सीडीसी निदेशक प्रो. राजेश कुमार द्विवेदी, परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार, विभिन्न संकायों के अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
भक्ति, समर्पण और सांस्कृतिक परंपरा से सजी यह सुबह लंबे समय तक सभी प्रतिभागियों के हृदय में गूंजती रहेगी।