CSJMU, News

बिठूर महोत्सव में सीएसजेएमयू छात्रों की रचनात्मक प्रस्तुति, रंगोली से लेकर इंस्टॉलेशन तक किया योगदान

शेयर करें

कानपुर – CSJMU News

बिठूर के नाना राव पार्क में बिठूर महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। यह महोत्सव 23 मार्च 2025 तक चलेगा। इस आयोजन में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की भागीदारी भी खास तौर पर देखने को मिल रही है। कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की प्रेरणा और मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक अपनी कलात्मक प्रतिभा से इस महोत्सव को खास बना रहे हैं।

सीएसजेएमयू के स्कूल ऑफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स के विद्यार्थियों ने विभाग प्रभारी डॉ. राजकुमार सिंह के नेतृत्व में रंगोली, इंस्टॉलेशन, सजावट और मूर्ति निर्माण जैसे कलात्मक कार्यों में हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने नाना राव पेशवा, रानी लक्ष्मीबाई आदि की मूर्तियां और चित्र भी बनाए। साथ ही पार्क में लगे पेड़ों को भी सजाकर एक सुंदर रूप प्रदान किया गया।

महोत्सव के पहले ही दिन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सीएसजेएम विश्वविद्यालय और अन्य कॉलेजों के लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में कानपुर का योगदान और बिठूर की ऐतिहासिक भूमिका रहा।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए कई आकर्षक पुरस्कार भी निर्धारित किए गए हैं। साथ ही फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी इस महोत्सव के दौरान लगाई गई है।

इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ. सचिव गौतम, तनीशा धावना और अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *