कानपुर, 22 अप्रैल 2025।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से आज स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (SBM) में सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कैंपस एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा एक विशेष इंटर्नशिप ड्राइव का आयोजन किया गया। इस ड्राइव का संचालन ग्रिडिट वेंचर्स द्वारा किया गया, जिसमें कंपनी के निदेशक श्री विवेक कुमार अरुण एवं श्री चार्ल्स डेविडसन (दोनों MBA बैच 2018–2020) ने विश्वविद्यालय लौटकर बतौर एलुमनाई अहम भूमिका निभाई।
इस इंटरव्यू प्रक्रिया में बीबीए और एमबीए के कुल 20 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 8 मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन इंटर्नशिप प्रशिक्षण हेतु किया गया। यह अवसर न केवल छात्रों के लिए व्यावसायिक अनुभव प्राप्त करने का माध्यम बना, बल्कि उन्हें उद्योग जगत के साथ प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करने का भी अवसर मिला।
कार्यक्रम के अवसर पर स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. सुधांशु पांड्या ने कहा कि विभाग का निरंतर प्रयास है कि छात्रों को इंडस्ट्री-एकेडेमिया कनेक्शन के माध्यम से व्यवहारिक ज्ञान और करियर के नए अवसर प्रदान किए जाएं। उन्होंने इस ड्राइव को छात्रों की व्यावसायिक तैयारी की दिशा में एक ठोस पहल बताया।
सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कैंपस एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव डॉ. विवेक सिंह सचान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व छात्र जब संस्थान में लौटते हैं और वर्तमान छात्रों के करियर निर्माण में सहयोग करते हैं, तो यह संस्थान की निरंतर प्रगति और मजबूत रिश्तों का प्रतीक होता है।
कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने सभी चयनित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों को सिर्फ शैक्षणिक नहीं, बल्कि व्यावसायिक रूप से भी तैयार करना है। इस अवसर पर विभाग के शिक्षकगण डॉ. सुधांशु राय, डॉ. चारु खान, डॉ. अपर्णा कटियार, डॉ. वारसी सिंह, एवं छात्र प्रतिनिधि सौरभ और अभिजीत भी उपस्थित रहे।
- CSJMU में प्राकृत भाषा के पुनर्जीवन एवं संवर्धन पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
- CSJMU में पक्षियों के लिए जल एवं अन्न की व्यवस्था, NSS पंचम इकाई ने निभाई जिम्मेदारी
- देश के फाइव-स्टार होटलों में CSJMU के हॉस्पिटैलिटी विभाग के छात्रों का चयन
- CSJMU में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ, कुलपति ने छात्रों को पढ़ने की दी प्रेरणा
- CSJMU के बिजनेस मैनेजमेंट छात्रों के लिए ग्रिडिट वेंचर्स द्वारा इंटर्नशिप ड्राइव आयोजित
- CSJMU में विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरणीय चेतना का संदेश