कानपुर, 22 अप्रैल 2025।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) के स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी, टूरिज्म एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी विभाग में आज द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए विभिन्न प्रतिष्ठित फाइव-स्टार होटलों में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत साक्षात्कार आयोजित किए गए। इस प्रक्रिया में देश के प्रमुख होटल समूहों — प्राइड प्लाजा (नई दिल्ली), ऑरिका होटल (उदयपुर) और हॉलीडे इन (लखनऊ) से आए ह्यूमन रिसोर्स और लर्निंग एंड डेवलपमेंट मैनेजर्स ने विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया।
साक्षात्कार प्रक्रिया के अंतर्गत प्राइड प्लाजा, नई दिल्ली में 8 छात्र-छात्राएं, हॉलीडे इन, लखनऊ में 8 छात्र-छात्राएं, तथा ऑरिका, उदयपुर में 2 छात्राओं का सफलतापूर्वक चयन हुआ। चयनित छात्रों को इन प्रतिष्ठित होटलों में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का अवसर मिलेगा, जो उनके करियर के लिए एक मजबूत आधार सिद्ध होगा।
विभाग की प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर श्रीमती ऐश्वर्या आर्य ने बताया कि हमारे छात्रों को देश के प्रतिष्ठित होटल समूहों से लगातार सकारात्मक फीडबैक प्राप्त हो रहा है। आगामी चार से पांच दिनों में हयात होटल लखनऊ, मैरियट मुंबई, ला मेरिडियन गोवा, और रेडिसन ग्रेटर नोएडा के साथ भी साक्षात्कार प्रस्तावित हैं।
विभागीय निदेशक श्री सौरभ त्रिपाठी ने जानकारी दी कि इस वर्ष भी विभाग का लक्ष्य है कि सभी छात्र-छात्राओं को देश के टॉप फाइव-स्टार होटल्स में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग हेतु चयनित किया जाए। उन्होंने बताया कि कुलपति माननीय प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में विभाग में थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज पर विशेष बल दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय की हॉस्पिटैलिटी सेल के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विभिन्न इवेंट्स में लाइव ट्रेनिंग का अवसर दिया जा रहा है, जिससे उनका तकनीकी एवं व्यवहारिक कौशल सुदृढ़ हो रहा है।
प्रवेश प्रक्रिया की बात करते हुए उन्होंने बताया कि विभाग में बैचलर, मास्टर्स एवं डिप्लोमा प्रोग्राम्स के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं अथवा विभाग में आकर प्रवेश से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- CSJMU में प्राकृत भाषा के पुनर्जीवन एवं संवर्धन पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
- CSJMU में पक्षियों के लिए जल एवं अन्न की व्यवस्था, NSS पंचम इकाई ने निभाई जिम्मेदारी
- देश के फाइव-स्टार होटलों में CSJMU के हॉस्पिटैलिटी विभाग के छात्रों का चयन
- CSJMU में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ, कुलपति ने छात्रों को पढ़ने की दी प्रेरणा
- CSJMU के बिजनेस मैनेजमेंट छात्रों के लिए ग्रिडिट वेंचर्स द्वारा इंटर्नशिप ड्राइव आयोजित
- CSJMU में विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरणीय चेतना का संदेश