कानपुर, 25 मार्च 2025 — छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू), कानपुर में सोमवार को “Entrepreneurship and Innovation: Navigating Global Challenges” विषय पर एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट और अस्ताना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, कजाकिस्तान के संयुक्त तत्वावधान में सीनेट हॉल में संपन्न हुआ।
कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, मुख्य अतिथि आईआईएम रोहतक के प्रो. एस.के. पांडे, निदेशक प्रो. सुधांशु पांडया, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, आयोजन सचिव डॉ. विवेक सिंह सचान और अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कॉन्फ्रेंस में भारत, अमेरिका, स्पेन, श्रीलंका, मलेशिया और क्रोएशिया जैसे देशों से 140 से अधिक शोध-पत्र प्रस्तुत किए गए। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफ़ोर्निया, रिवरसाइड के प्रोफेसर राज सिंह ने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि वैश्विक स्तर पर उद्यमिता युवाओं के लिए अवसरों का नया द्वार खोल रही है।
मुख्य अतिथि प्रो. एस.के. पांडे ने छात्रों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देते हुए कहा कि नवाचार और उद्यमिता ही आज के छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बना सकते हैं। उन्होंने छात्रों को निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने और मित्रों का सकारात्मक चयन करने पर बल दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि आज के समय में एंटरप्रेन्योरशिप केवल करियर नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बन चुकी है।
कॉन्फ्रेंस के दौरान दो तकनीकी सत्र भी आयोजित किए गए, जिनमें कुल 50 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। पहले सत्र की अध्यक्षता प्रो. वंदना द्विवेदी, डॉ. शिल्पा कनकोनकर और डॉ. अपर्णा कटियार ने की, जबकि दूसरे सत्र में डॉ. शिवानी कपूर, डॉ. योगेश पुरी, डॉ. चारू खान और डॉ. वारशी सिंह सत्र अध्यक्ष रहे।
कॉन्फ्रेंस के आयोजन में डॉ. प्रभात द्विवेदी, डॉ. सुदेश श्रीवास्तव, डॉ. सिधांशु राय, डॉ. मृदुलेश सिंह, डॉ. सुधीर वर्मा, डॉ. सचिन शर्मा सहित कई शिक्षकों व शोधार्थियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. गौरी सिंह ने किया, और समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापित कर सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।