कानपुर, 25 मार्च 2025:
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU), कानपुर के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट और अस्ताना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, कजाकिस्तान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस “Entrepreneurship and Innovation: Navigating Global Challenges” का दूसरा दिन ज्ञान, शोध और नवाचार की दृष्टि से अत्यंत फलदायी रहा।
कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में आयोजित तकनीकी सत्रों में उद्यमिता, नवाचार, वित्त, मानव संसाधन और सतत विकास जैसे विषयों पर विशेषज्ञों और शोधार्थियों ने गहन चर्चा की।
मुख्य अतिथि प्रो. बी.वी. फणी (आईआईटी कानपुर) का विशेष संबोधन
मुख्य अतिथि प्रो. बी. वी. फणी, विभागाध्यक्ष (मैनेजमेंट साइंस), आईआईटी कानपुर ने नवाचार और एआई (AI) के विविध पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि नवाचार दो प्रकार के होते हैं—Incremental और Descriptive। उन्होंने कहा कि IIT कानपुर और CSJMU के बीच रिसर्च और इनोवेशन में साझेदारी से तकनीकी उन्नति को बल मिलेगा।
समापन सत्र में मिली वैश्विक दृष्टिकोण की झलक
कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने सम्मेलन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के वैश्विक मंच शैक्षणिक और अनुसंधान क्षेत्र में नए दृष्टिकोण विकसित करने में सहायक हैं। उन्होंने AI, वित्तीय नवाचार और उद्यमिता को शिक्षा का हिस्सा बनाए जाने पर बल दिया।
आयोजन सचिव डॉ. विवेक सिंह सचान ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में अमेरिका, श्रीलंका, मलेशिया, स्पेन, क्रोएशिया और कजाकिस्तान समेत विभिन्न देशों से लगभग 140 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि चयनित शोध पत्र Cambridge Publication House (Web of Science Indexed) और Springer Nature Journals में प्रकाशित किए जाएंगे।
तकनीकी सत्रों की झलक:
सत्र 3 – उद्यमिता और नवाचार
सत्र अध्यक्ष: डॉ. आशीष त्रिवेदी (HBTU) एवं डॉ. प्रशांत त्रिवेदी
मुख्य वक्ता: श्री गोपाल सिन्हा (GM-HR, SIS Ltd.)
सत्र 4 – वित्त और निवेश
सत्र अध्यक्ष: प्रो. आशीष मेहरा एवं डॉ. सुरेंद्र कुमार
मुख्य वक्ता: प्रो. जितेंद्र कुमार (DCRUST, सोनीपत)
सत्र 5 – वित्त और विविध विषय
सत्र अध्यक्ष: प्रो. नीतू सिंह एवं डॉ. संजीव सिंह
मुख्य वक्ता: प्रो. आशीष द्विवेदी (ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी)
सत्र 6 – सतत विकास और वैश्विक व्यापार
सत्र अध्यक्ष: डॉ. वार्षी सिंह एवं डॉ. सिद्धांशु राय
मुख्य वक्ता: डॉ. उपेंद्र नाथ शुक्ला (जयपुरिया इंस्टीट्यूट, लखनऊ)
कॉन्फ्रेंस में प्रो. अंशु यादव, प्रो. नीरज सिंह, प्रो. प्रभात द्विवेदी, डॉ. चारू खान, डॉ. सुधांशु राय, डॉ. अपर्णा कटियार, डॉ. मयंक जिंदल, श्री राहुल अग्रवाल, प्रकाश नारायण पांडे, प्रांजल द्विवेदी, समृद्धि सिंह, वैभव समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, शोधार्थी और छात्र उपस्थित रहे।