CSJMU, News

सीएसजेएमयू में ड्रोन तकनीक पर एनसीसी रोल वर्कशॉप का आयोजन, छात्रों में दिखा उत्साह

शेयर करें

कानपुर।- CSJMU News

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के हेलीपैड ग्राउंड पर एनसीसी इकाइयों के अंतर्गत “रोल वर्कशॉप” का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन और एनसीसी इंचार्ज डॉ. अंकित त्रिवेदी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कानपुर एरो मॉडलिंग क्लब की टीम ने अहम भूमिका निभाई।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स और छात्रों को ड्रोन तकनीक और उससे जुड़े करियर विकल्पों के प्रति जागरूक करना था। क्लब के ड्रोन पायलट आदित्य कुशवाहा ने छात्रों को बताया कि ड्रोन कई प्रकार के होते हैं और इनका उपयोग कृषि, निगरानी, वीडियोग्राफी, डिलीवरी और रक्षा जैसे क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा है।

आदित्य कुशवाहा ने छात्रों को ड्रोन पायलट लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया और इससे जुड़े संभावित रोजगार के अवसरों की भी जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को ड्रोन बनाना और उड़ाना सिखाया गया, जिससे उन्हें तकनीक की गहराई को समझने का व्यावहारिक अनुभव मिला।

कार्यक्रम में 70 से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान डॉ. अंकित त्रिवेदी, पीआई इंस्ट्रक्टर भानु, और सीनियर कैडेट्स सुखद पांडे, मणि शुक्ला, वृंदा द्विवेदी, संध्या, अनुष्का, आकृति, और राजीव रंजन ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

छात्रों और कैडेट्स में ड्रोन तकनीक को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, जिससे यह वर्कशॉप पूरी तरह सफल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *