कानपुर, 22 अप्रैल 2025।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की पंचम इकाई के स्वयंसेवकों ने आज गर्मी के मौसम में पक्षियों के संरक्षण के लिए एक सराहनीय पहल की। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की प्रेरणा से सेवा उद्यान में यह आयोजन किया गया, जिसमें पक्षियों के लिए अन्न और जल की व्यवस्था की गई।
पक्षी हमारे इकोसिस्टम का एक अनिवार्य हिस्सा हैं और उनकी सेवा प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। इस भावना के साथ स्वयंसेवकों ने पेड़ों पर अपने हाथों से बनाए गए जल पात्र लटकाए और उन्हें ताजे पानी से भरकर पक्षियों के लिए उपलब्ध कराया। इसके अतिरिक्त चावल, गेहूं जैसे अन्न के दाने भी उनकी आहार व्यवस्था हेतु रखे गए।
कार्यक्रम के संयोजन एवं मार्गदर्शन में पंचम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रवीन कटियार उपस्थित रहे, जिन्होंने स्वयंसेवकों को इस कार्य की निरंतरता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “पक्षियों की देखभाल करना न केवल नैतिक जिम्मेदारी है, बल्कि यह हमारे पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने का भी एक प्रयास है।”
इस सेवा कार्य में वॉलिंटियर्स मयंक, नीरज, मेहा, भक्ति, अनुराग, अंकित आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने इस प्रयास को ग्रीष्मकालीन मौसम में नियमित रूप से जारी रखने का संकल्प लिया।
यह पहल न केवल विश्वविद्यालय के पर्यावरणीय दृष्टिकोण को दर्शाती है, बल्कि छात्रों में जागरूकता, संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व को भी मजबूत करती है।
- CSJMU में प्राकृत भाषा के पुनर्जीवन एवं संवर्धन पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
- CSJMU में पक्षियों के लिए जल एवं अन्न की व्यवस्था, NSS पंचम इकाई ने निभाई जिम्मेदारी
- देश के फाइव-स्टार होटलों में CSJMU के हॉस्पिटैलिटी विभाग के छात्रों का चयन
- CSJMU में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ, कुलपति ने छात्रों को पढ़ने की दी प्रेरणा
- CSJMU के बिजनेस मैनेजमेंट छात्रों के लिए ग्रिडिट वेंचर्स द्वारा इंटर्नशिप ड्राइव आयोजित
- CSJMU में विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरणीय चेतना का संदेश