CSJMU, News

सीएसजेएमयू में ‘मास्टरिंग DOE & QbD’ विषय पर हैंड्स-ऑन वर्कशॉप आयोजित

शेयर करें

कानपुर। ब्यूरो रिपोर्ट – CSJMU News

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेस विभाग में “मास्टरिंग डिजाइन ऑफ एक्सपेरिमेंट्स (DOE) एवं क्वालिटी बाय डिजाइन (QbD)” विषय पर एक दिवसीय हैंड्स-ऑन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, विभाग के निदेशक डॉ. शशि किरण मिश्रा तथा आमंत्रित विषय विशेषज्ञ डॉ. मुरलीधरा आनंद मूर्ति (GMP Global Academic, बेंगलुरु) की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर किया गया।

अपने उद्घाटन भाषण में कुलपति प्रो. पाठक ने कहा कि दवा अनुसंधान में तकनीकी उन्नयन आवश्यक है और छात्रों को सॉफ्टवेयर आधारित नई दवाओं की खोज एवं डिज़ाइन के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने इस प्रकार की कार्यशालाओं को नवाचार की दिशा में एक सार्थक कदम बताया।

विषय विशेषज्ञ डॉ. मुरलीधरा आनंद मूर्ति ने JMP सॉफ्टवेयर की उपयोगिता पर विस्तार से व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि यह सॉफ्टवेयर सांख्यिकीय विश्लेषण और मशीन लर्निंग पर आधारित है, जिसे Eli Lilly और Regeneron जैसी प्रमुख फार्मा कंपनियाँ नई दवाओं के विकास में प्रयोग कर रही हैं।

वर्कशॉप में प्रतिभागियों ने मॉलिक्यूलर मॉडलिंग, क्वालिटी बाय डिजाइन, स्टैटिस्टिकल प्रोसेस कंट्रोल और डिजाइन ऑफ एक्सपेरिमेंट्स की व्यावहारिक ट्रेनिंग प्राप्त की।

कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और वर्कशॉप की सराहना की। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. अजय कुमार यादव ने बताया कि GMP सॉफ्टवेयर फार्मा अनुसंधान में श्रम, समय और पूंजी की बचत कर शोधकर्ताओं के लिए इसे अत्यंत उपयोगी बनाता है।

इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *