CSJMU, News

टी-हब हैदराबाद और सीएसजेएमयू के संयुक्त तत्वावधान में उद्यमिता पर चार दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम सम्पन्न

शेयर करें

कानपुर, मार्च 2025। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के दूरदर्शी नेतृत्व में विश्वविद्यालय एवं टी-हब हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 13 मार्च 2025 तक चार दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हैदराबाद स्थित टी-हब भवन “द ओएसिस” में टी-हब के किकस्टार्ट कार्यक्रम के अंतर्गत सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में सीएसजेएमयू के विभिन्न स्कूलों से आए संकाय सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की। इसका उद्देश्य शैक्षणिक समुदाय में उद्यमशीलता की भावना को विकसित करना और विश्वविद्यालयों में इनक्यूबेशन केंद्रों की स्थापना के लिए संकाय को आवश्यक प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन देना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन टी-हब के मुख्य डिलीवरी अधिकारी श्री फनी कोंडेपुड़ी और विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने किया। उद्घाटन सत्र में शैक्षणिक संस्थानों में इनक्यूबेशन की आवश्यकता और उसकी प्रभावशीलता पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम के दौरान कई प्रतिष्ठित वक्ताओं ने व्याख्यान दिए, जिनमें श्री किरण बाबू (सीईओ, Rava.ai), श्री हबीब निजामुद्दीन (सीईओ, DATA फर्म टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस), श्री अरुण चिन्नाचामी (संस्थापक, Ensoview), श्री श्रीधर सेशाद्रि (सीईओ, Mintmore Inc), और श्री भट डिट्टकावी (संस्थापक, AI-Ventures) प्रमुख रहे। टी-हब की टीम से स्वारूपा, चेतन और प्रज्ञा ने आयोजन और संवाद सत्रों के संचालन में प्रमुख भूमिका निभाई।

प्रतिभागियों में डॉ. अनिल कुमार यादव, डॉ. रमेंद्र सिंह निरंजन, डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, डॉ. अंशु सिंह, डॉ. हीना वैष, डॉ. अनुप्रिया कपूर, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. धनंजय डे, श्री अर्पित दुबे, डॉ. विमल सिंह, सचिव गौतम, डॉ. अंकित कुमार, डॉ. अंकित सिंह भदौरिया और डॉ. दिव्यांश शुक्ला शामिल थे।

कार्यक्रम में स्टार्टअप इकोसिस्टम के विकास, इनक्यूबेशन मॉडल, मेंटरशिप रणनीतियां, वित्तपोषण के स्रोत और नेटवर्किंग के अवसरों पर केंद्रित सत्र आयोजित किए गए। प्रतिभागियों को टी-हब और टी-वर्क्स का दौरा भी कराया गया, जिससे उन्हें नवाचार की वास्तविक दुनिया से परिचित होने का अवसर मिला।

यह पहल संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के अनुरूप है, जिसमें उद्यमिता को सतत आर्थिक विकास का प्रमुख कारक माना गया है। सीएसजेएमयू वर्तमान में 30 से अधिक स्टार्टअप्स को बढ़ावा दे रहा है और 100 से अधिक स्टार्टअप्स स्थापित करने के लक्ष्य के साथ आईआईटी कानपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर भी हस्ताक्षर कर चुका है।

सीएसजेएम इनोवेशन फाउंडेशन के माध्यम से विश्वविद्यालय क्षेत्र का पहला उच्चस्तरीय नवाचार और इनक्यूबेशन केंद्र स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को नवाचार और उद्यमिता के प्रति प्रेरित करना है, जिससे एक सशक्त और आत्मनिर्भर युवा पीढ़ी का निर्माण हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *