CSJMU, News

सीएसजेएमयू में ‘उद्यमोत्सव 2025’ का भव्य आयोजन, स्टार्टअप्स को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह

शेयर करें

कानपुर- CSJMU News

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में राष्ट्रीय उद्यमिता दिवस के अवसर पर ‘उद्यमोत्सव 2025’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के तत्वावधान में संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में देश भर के शिक्षण संस्थान डिजिटल माध्यम से जुड़े और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में विचार साझा किए।

कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक और कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। कार्यक्रम की रूपरेखा छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन (CSJMIF) की निदेशक डॉ. शिल्पा देशपांडे कायस्थ द्वारा प्रस्तुत की गई।

कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि स्टार्टअप शुरू करने के लिए विचार हर किसी के पास होता है, लेकिन डर और हिचकिचाहट के कारण कई लोग आगे नहीं बढ़ पाते। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों की जिम्मेदारी है कि वे ऐसे छात्रों को प्रोत्साहित करें जिनके पास कुछ नया करने की सोच है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि असफलता से घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि असफल व्यक्ति ही सफलता की दिशा में आगे बढ़ता है।

एनी कार्थ वेंचर की आरती गुप्ता ने कहा कि केवल नौकरी के भरोसे रहकर धन नहीं कमाया जा सकता, इसके लिए खुद का व्यवसाय शुरू करना जरूरी है। ज़ेड नेट वियर्स के सीएमडी बलराम नरूला ने कहा कि वे अर्ली स्टेज स्टार्टअप्स को हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं। एसआरवीपी प्रोनिल इंडस्ट्री एसोसिएशन से अतुल सेठ ने बताया कि वर्ष 2016 के बाद से अब तक 17,000 स्टार्टअप्स रजिस्टर्ड हो चुके हैं, जिनमें से लगभग 100 स्टार्टअप यूनिकॉर्न बन चुके हैं।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल से योगेश ब्रह्म, सीएसजेएम इनोवेशन फाउंडेशन के सीईओ विवेक मिश्रा, डायरेक्टर डॉ. सुधांशु राय, डॉ. विवेक सिंह सचान, डॉ. दिव्यांशु, डॉ. प्रवीणभाई पटेल, डॉ. संदेश गुप्ता, इनक्यूबेशन मैनेजर अनिल त्रिपाठी, और बड़ी संख्या में स्टार्टअप प्रतिनिधि तथा विभिन्न कंपनियों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *