कानपुर, 31 अगस्त 2024 – “एकल कनेक्ट” कार्यक्रम आज छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में आयोजित किया गया। यह आयोजन भारत में ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित दानदाताओं, शिक्षकों और छात्रों को एक मंच पर लाने वाला एक महत्वपूर्ण अवसर था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी थे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने की।
इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र गुप्ता (संरक्षक), डॉ. ए.एस. प्रसाद (अध्यक्ष), श्री ध्रुव रुइया (महासचिव), डॉ. अनुराधा वार्ष्णेय (महिला समिति अध्यक्ष) सहित कार्य समिति के अन्य सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उन सभी दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने एकल अभियान की सफलता में सहयोग किया है। यह अभियान समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है, जिसने देश के सुदूर गांवों में अनगिनत बच्चों को शिक्षा की रोशनी दी है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था:
- ग्रामीण भारत में शिक्षा को बढ़ावा देना
- अधिक से अधिक लोगों को एकल अभियान से जोड़ना
- CSR के माध्यम से धन संग्रह
- जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना
- जरूरतमंद बच्चों के लिए शिक्षा सुनिश्चित करना
इस आयोजन में समाज के शिक्षा प्रेमियों और दानदाताओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने एकल विद्यालयों के माध्यम से शिक्षित राष्ट्र के निर्माण में योगदान दिया है। कानपुर चैप्टर के 150 दानदाताओं में से 30 प्रमुख दानदाताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इनमें प्रमुख नाम हैं: प्रो. विनय कुमार पाठक, श्री उमा शंकर हलवासिया, श्री विनीत लोहिया, महेन्द्र मोहन गुप्त, श्री राजकुमार लोहिया, श्री कुंदनलाल भाटिया, श्री बृजेन्द्र अग्रवाल, श्री रमेश चंद्र गुप्ता, श्री अरुण कुमार गुप्ता, श्री ऋषि जालान, श्री दीपक कोठारी, श्री निखिल टंडन, श्री मनोज अग्रवाल, श्री दीप कुमार गर्ग, श्रीमती राधिका खेमका, श्री विजय सुरेश पारिख, श्री विमल कुमार झाझरिया, श्री आर. के. अग्रवाल, श्री पुरूषोत्तम सूतवाला, श्री गुलशन कुमार धूपर, श्री अशोक भाटिया, श्री योगेश अग्रवाल, श्री संतोष कुमार, श्री कमल कटारिया, डॉ. उमेश पालीवाल और श्री सुभाष गुप्ता।
कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य अतिथियों और आमंत्रित व्यक्तियों ने एकल मिशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की। अनेक दानदाताओं ने मौके पर ही नए विद्यालयों के लिए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की और कुछ ने चेक भी सौंपे।
“एकल कनेक्ट” आयोजन ने न केवल वर्तमान दानदाताओं को सम्मानित किया, बल्कि अन्य लोगों को भी इस जन-आंदोलन में जुड़ने के लिए प्रेरित किया। यह आयोजन एक उदाहरण है कि किस प्रकार एक संगठित सामाजिक प्रयास से देश के सबसे वंचित वर्गों को भी शिक्षा से जोड़ा जा सकता है।
अधिक जानकारी और सहभागिता के लिए www.ekalblspindia.org पर संपर्क करें।