कानपुर, 12 अप्रैल 2025।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के भौतिकी विभाग, स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज द्वारा 8 से 12 अप्रैल 2025 तक MATLAB प्रोग्रामिंग पर आधारित पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यशाला माननीय कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य छात्रों को गणनात्मक एवं विज़ुअल प्रोग्रामिंग कौशल में दक्ष बनाना था।
कार्यशाला में कैंपस और संबद्ध कॉलेजों के कुल 110 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक रहे भौतिकी विभाग के MATLAB विशेषज्ञ प्रो. मानस खान, जिन्होंने PMRF फेलो छात्र — देबोजीत, सुपितिम, देव्युंडु, गौतम और जावेद — के साथ मिलकर प्रतिभागियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण और ट्यूटोरियल सत्र प्रदान किए।
पांच दिनों तक चले इन तकनीकी सत्रों में छात्रों को MATLAB के विभिन्न टूल्स एवं फीचर्स जैसे —
- लाइन प्लॉट,
- बार चार्ट,
- 2D स्कैटर प्लॉट,
- मेश ग्रिड,
- 3D सरफेस प्लॉट
के बारे में विस्तृत एवं व्यावहारिक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिससे छात्रों को अकादमिक और तकनीकी रूप से प्रोत्साहन मिला। समापन समारोह में स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के निदेशक प्रो. आर. के. द्विवेदी सहित कई गणमान्य शिक्षक एवं शोधार्थी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से डॉ. अंजू दीक्षित, डॉ. शिखा शुक्ला, डॉ. प्रबल प्रताप सिंह, डॉ. अवनीश बाजपेयी, डॉ. रामजन्म, डॉ. पी. एन. पाठक और डॉ. द्रोपती यादव शामिल रहे।
इस कार्यशाला ने छात्रों को वैज्ञानिक डेटा विज़ुअलाइज़ेशन और गणनात्मक विश्लेषण में कुशल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रखा। विश्वविद्यालय द्वारा ऐसे तकनीकी कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रखने की योजना है।
- CSJMU में प्राकृत भाषा के पुनर्जीवन एवं संवर्धन पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
- CSJMU में पक्षियों के लिए जल एवं अन्न की व्यवस्था, NSS पंचम इकाई ने निभाई जिम्मेदारी
- देश के फाइव-स्टार होटलों में CSJMU के हॉस्पिटैलिटी विभाग के छात्रों का चयन
- CSJMU में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ, कुलपति ने छात्रों को पढ़ने की दी प्रेरणा
- CSJMU के बिजनेस मैनेजमेंट छात्रों के लिए ग्रिडिट वेंचर्स द्वारा इंटर्नशिप ड्राइव आयोजित