कानपुर, 12 अप्रैल 2025। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर (CSJMU) अपने पहले युवा महोत्सव ‘विविधोत्सव 2025‘ के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है। विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन और प्रेरणा से यह तीन दिवसीय युवा उत्सव 14 से 16 अप्रैल 2025 तक विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन न केवल छात्रों की रचनात्मकता, प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता को मंच देगा, बल्कि एक सांस्कृतिक मिलन का अवसर भी प्रदान करेगा।
उद्घाटन से समापन तक – एक भव्य अनुभव
फेस्टिवल का भव्य उद्घाटन समारोह 14 अप्रैल को होगा, जिसके बाद यूथ पार्लियामेंट, लॉ क्विज, क्लासिकल डांस, कार्टूनिंग और क्ले मॉडलिंग जैसे अनेक रोचक और चुनौतीपूर्ण इवेंट्स की शुरुआत होगी। यह दिन छात्रों के लिए सृजनात्मकता और संवाद की शुरुआत लेकर आएगा।
15 अप्रैल को विविध प्रतियोगिताएं जैसे अंग्रेजी व हिंदी वाद-विवाद, कविता-पाठ, कहानी सुनाना, फोक डांस, वेस्टर्न डांस, सस्टेनेबल फैशन शो, Mr. & Ms. Fest, अनप्लग्ड म्यूज़िक, बैंड वॉर, टी-शर्ट पेंटिंग व प्रोडक्ट डिज़ाइन का आयोजन होगा। इन इवेंट्स में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपनी कला के प्रदर्शन के साथ-साथ विभिन्न संस्कृतियों को जानने का अवसर मिलेगा।
16 अप्रैल को Open Mic और फोटोग्राफी जैसी प्रतिस्पर्धाओं के साथ-साथ पूरे फेस्टिवल का समापन एक भव्य Celebrity Night के साथ होगा, जिसमें लोकप्रिय बॉलीवुड सिंगर अमित गुप्ता लाइव परफॉर्म करेंगे। इस इवेंट का प्रबंधन DKG Entertainment द्वारा किया जाएगा।
कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा:
“विविधोत्सव 2025 केवल एक फेस्टिवल नहीं, बल्कि युवाओं की सोच, टैलेंट और ऊर्जा का उत्सव है। यह आयोजन छात्रों में नेतृत्व, आत्मविश्वास और नवाचार को विकसित करेगा। हमारा प्रयास है कि हर छात्र को मंच मिले जहां वह अपनी कला और प्रतिभा को प्रस्तुत कर सके और दूसरे साथियों से कुछ नया सीख सके।”
विविधोत्सव 2025 की प्रमुख विशेषताएं
- 3 दिन का आयोजन: 14 से 16 अप्रैल 2025
- कुल 25+ इवेंट्स, 9 श्रेणियों में विभाजित
- इवेंट्स की कैटेगरीज: लिटरेचर, फाइन आर्ट्स, टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, एंटरप्रेन्योरशिप, कल्चरल, स्पोर्ट्स, यूथ पार्लियामेंट, फोटोग्राफी
- भागीदारी: विश्वविद्यालय कैंपस सहित शहर व आसपास के कॉलेजों के छात्र
- आकर्षण का केंद्र: Celebrity Night with Amit Gupta
- मैनेजमेंट पार्टनर: DKG Entertainment
फेस्टिवल का समापन 16 अप्रैल को होगा, जिसमें सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन छात्रों की “कलात्मक अभिव्यक्ति से लेकर नेतृत्व विकास” तक हर पहलू को सशक्त करेगा।
- CSJMU में प्राकृत भाषा के पुनर्जीवन एवं संवर्धन पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
- CSJMU में पक्षियों के लिए जल एवं अन्न की व्यवस्था, NSS पंचम इकाई ने निभाई जिम्मेदारी
- देश के फाइव-स्टार होटलों में CSJMU के हॉस्पिटैलिटी विभाग के छात्रों का चयन
- CSJMU में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ, कुलपति ने छात्रों को पढ़ने की दी प्रेरणा
- CSJMU के बिजनेस मैनेजमेंट छात्रों के लिए ग्रिडिट वेंचर्स द्वारा इंटर्नशिप ड्राइव आयोजित
- CSJMU में विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरणीय चेतना का संदेश